सोचता हूं मै किसके लिए हूं। मेरा कौन है और मैं किसका हूं जब शरीर चलता है तब सब दर्द होता है जब यह शरीर ठंडा पड़ जाएगा कितनी भी तकलीफ मिले इसे यह किसीको तो नहीं बता पाएगा क्योंकि कहते है मर्द को दर्द नहीं होता जब जिंदा मर्द का दर्द नहीं समझ पाया तो मुर्दों के दर्द कहा समझ पायेगा लोगों के लिए शरीर मुर्दा ही रह जाएगा लोग ड्रामे कर करके मेरा गुणगान गाएगा मैं पड़ा सोचू कि अगर जिंदा हो गया तो या तो मुझे छोड़ करभाग जाएगा या फिर मरने की कगार ले आएगा ©Chandrawati Murlidhar Gaur Sharma ये दर्द कोई नहीं समझ पाता इसलिए तो ये कह पाता #Dark #ड्रामेबाज Sáhíl Máñdál Shashi Gowda Kamlesh Gupta Vishnu Mahesh Gürprêét GïlL✍️ Rakhee ki kalam se