Night sms quotes messages in hindi मरने की आरज़ू से हैं बहला रहे खुद को ये महज़ फज़ीहत है ये जतला रहे हैं लोग ये खेल तमाशा तो सिर्फ चार दिन का है इक दूसरे को बस यही समझा रहे हैं लोग तमाशा बने न हम न तमाशाई बन सके किसी की आँख की न हम बीनाई बन सके हमसे हुआ ये जुर्म कि ज़िंदा हैं अब तलक हम अपने इश्क की फक्त रुसवाई बन सके उस पर कमाल ये कि जिन्हें कुछ हुनर नहीं जीने का हुनर हमको सब बतला रहे हैं लोग कितने संगीन जुर्म हैं इल्ज़ाम दें हमें जो बुतपरस्त हैं वोही काफिर कहें हमें काफिर सही हम मगर जाहिल न बन सके रस्मों के ठेकेदार तो जाहिल कहें हमें खुद दर ब दर भटकते हैं दिल के सुकून को हमको निजात खुद से ये दिला रहे हैं लोग माना कि हमने ज़िंदगी में कुछ नहीं किया न ताजो तख्त जीते न लालो गौहर लिया अपने लहू से सींचा है ख्वाबों को दम ब दम ये ज़िंदगी का ज़हर हमने झूम कर पिया वो जिनको पारसाई से कुछ गरज़ नहीं हमको सदाकत वोही समझा रहे हैं लोग #NojotoQuote