Nojoto: Largest Storytelling Platform

पटरी पर लाने को ये ज़िंदगी रहना पड़ता है घर से दू

पटरी पर लाने को
ये ज़िंदगी 
रहना पड़ता है
घर से दूर 
कमाना पड़ता है 
और संतोषी बनना पड़ता है
आधे पेट खाने में 
ताकि दे सके
बच्चों को बीवी को
दो वक्त रोटी
दूर छूटे गाँव में 
और हो सके 
गुजारा बेपटरी की जिंदगी का
पर ये तो 
सर्वथा सिद्ध है शायद
इस मानव निर्मित पटरी पर
नहीं पड़ती जरूरत 
उस दो वक्त वाली रोटी की।। #aurangabadcase
#Patri 
#labourerlife
पटरी पर लाने को
ये ज़िंदगी 
रहना पड़ता है
घर से दूर 
कमाना पड़ता है 
और संतोषी बनना पड़ता है
आधे पेट खाने में 
ताकि दे सके
बच्चों को बीवी को
दो वक्त रोटी
दूर छूटे गाँव में 
और हो सके 
गुजारा बेपटरी की जिंदगी का
पर ये तो 
सर्वथा सिद्ध है शायद
इस मानव निर्मित पटरी पर
नहीं पड़ती जरूरत 
उस दो वक्त वाली रोटी की।। #aurangabadcase
#Patri 
#labourerlife