Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो व्यक्ती आजादी के समय पाकिस्तान से अपना सबकुछ छो

जो व्यक्ती आजादी के समय पाकिस्तान से अपना सबकुछ छोडकर भारत आ गये थे ,और अपनी एक ब्रांन्ड बनाई
"एम डी एच मसाला"जो पूरे भारतवर्ष में सब से भरोसेमंद और सर्वश्रेष्ठ है। 
वो एकमात्र व्यक्ति थे जो अपने स्वंय के प्रोडक्ट का प्रचार इतनी उम्र मे स्वंय ही करते थे और जनता पसन्द भी करती थी,,, लेकिन उन्होने अपने संस्कार वही रखे विज्ञापन में जो हिंदू संस्कृति पर पूर्णता आधारित थे। 

ऐसे महान व्यक्ति के चरणों मे शत् शत् नमन🙏💐 मसालों के शहंशाह एमडीएच (महाशियाँ दी हट्टी) के संस्थापक धर्मपाल गुलाटी जी का आज 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। कभी तांगा चलाकर आजीविका कमाने वाले महाशय जी ने अपनी अथक मेहनत के दम पर   ₹2000 करोड़ से अधिक मूल्य वाली मसाला कम्पनी खड़ी कर दी।
योरकोट परिवार आपको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
#धर्मपालगुलाटी #मसालोंकाशहंशाह #collab  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
जो व्यक्ती आजादी के समय पाकिस्तान से अपना सबकुछ छोडकर भारत आ गये थे ,और अपनी एक ब्रांन्ड बनाई
"एम डी एच मसाला"जो पूरे भारतवर्ष में सब से भरोसेमंद और सर्वश्रेष्ठ है। 
वो एकमात्र व्यक्ति थे जो अपने स्वंय के प्रोडक्ट का प्रचार इतनी उम्र मे स्वंय ही करते थे और जनता पसन्द भी करती थी,,, लेकिन उन्होने अपने संस्कार वही रखे विज्ञापन में जो हिंदू संस्कृति पर पूर्णता आधारित थे। 

ऐसे महान व्यक्ति के चरणों मे शत् शत् नमन🙏💐 मसालों के शहंशाह एमडीएच (महाशियाँ दी हट्टी) के संस्थापक धर्मपाल गुलाटी जी का आज 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। कभी तांगा चलाकर आजीविका कमाने वाले महाशय जी ने अपनी अथक मेहनत के दम पर   ₹2000 करोड़ से अधिक मूल्य वाली मसाला कम्पनी खड़ी कर दी।
योरकोट परिवार आपको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
#धर्मपालगुलाटी #मसालोंकाशहंशाह #collab  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
hatwlsrj3496

Hat_wL Srj

New Creator