Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन में उदास रहने के अनेक कारणों के बीच खुशी के

जीवन में उदास रहने के अनेक कारणों के बीच 
खुशी के भी हजार वजहें होती है", 
जैसे ये तितलियां, फूल, कोई खिलखिलाता बच्चा.....

असल में खुश रहना हम चुनते है,
और उदास रहना हम स्वीकारते है,

बड़ी से बड़ी उदासी में भी हमारे लिये खुशी
 के कोई न कोई विकल्प बचे ही रहते है;

बड़े से बड़े संघर्षों में भी खुश रहना मत छोड़िए,
क्योंकि हस्ती हुई  चेहरे की आंखें चमकती है,
और चमकती हुई आंखों से दुनिया बहुत खूबसूरत लगती है!!

©Pallavi chaurasia चमकती हुई आंखें........💓
जीवन में उदास रहने के अनेक कारणों के बीच 
खुशी के भी हजार वजहें होती है", 
जैसे ये तितलियां, फूल, कोई खिलखिलाता बच्चा.....

असल में खुश रहना हम चुनते है,
और उदास रहना हम स्वीकारते है,

बड़ी से बड़ी उदासी में भी हमारे लिये खुशी
 के कोई न कोई विकल्प बचे ही रहते है;

बड़े से बड़े संघर्षों में भी खुश रहना मत छोड़िए,
क्योंकि हस्ती हुई  चेहरे की आंखें चमकती है,
और चमकती हुई आंखों से दुनिया बहुत खूबसूरत लगती है!!

©Pallavi chaurasia चमकती हुई आंखें........💓