कहीं ऐसा तो नहीं कि.., परेशानियों का हवाला देकर तुम भाग रहे हो अपने कर्म क्षेत्र से..? जिम्मेदारियाँ तो पहले भी बहुत थी, तो क्या परेशानियाँ तब कम थी..? यूँ जिम्मेदारियों से मुँह नहीं मोड़ सकते बस भी करो.. कब तलक परेशानियों का आड़ लेकर कर्मक्षेत्र से पल्लू झाड़ते फिरोगे..? कर्त्तव्य का पाठ मुझे समझाकर स्वयं भाग रहे हो..? कायर तो नहीं ..? फिर किससे नज़रे चुरा रहे हो..?? शिप्रा पाण्डेय 'जागृति' बंद करो bhagana ©Kshipra Pandey #kayar to nhi