कितने ही ख़वाब हर घड़ी पलकों पर आते हैं। कभी दूरी बनाते हैं कभी पलकों पर बिठाते हैं। ऐसे ही ख़्वाबों की बात करेंगे मिलकर। अपने ख़ुद के ख़्वाबों के साथ आइये और फिर चलेंगे ख़्वाबों को बुनने एक साथ। चुन लाएंगे कुछ ख़्वाब गिर से #pyarimaa #khwab #ishq #bozokikalam