अपनी हर जिद्द छोड़कर, तेरी हर ख्वाहिश पूरी की हैं...* खुद को खुद से जुदा कर, तुझे पूरा करने की कोशिश तमाम की है...* तकलीफों से सदा गुजरती रही, तुझे खबर तक ना होने दी मैंने...* तेरी खुशियों का ख्याल रखा, तुझे ग़मज़दा ना होने दिया कभी...* तेरी हूं, तेरी रहूँ, ये ख्वाहिश सदा की मैंने खाके तेरी कसम और यह दुआ बारंबार करती हूँ...* कि हैं खोना नहीं तुझे, बस पाना चाहती हूं बनके तेरी अर्धांगिनी, जीवनसंगिनी बनना चाहती हूँ..!!! #fourtythreeqoutes #ख्वाहिश..... #अर्धांगिनी 💕😍😘💕😍😘