यह अप्रत्याशित था मेरे लिए जिसके बारे में पूर्व में भी कोई फिगर जेहन में नहीं रहा। बाधाओं की चिंता नहीं रही थी कभी। काम के क्रम में बाधाओं को पार करना होगा, बस यही माईंड सेट अप रहा था। किसी दुर्घटना की प्रतीति की सोच नहीं रही थी और यह दुर्घटना ही तो है जिसके सेफगार्ड्स पहले नहीं लिये गए। #आगजनी @manas_pratyay #खुली_डायरी