सुनो क्या सोच रहे हो जी भर के रो-लो और भूल जाओ तकलीफ तो होगी मगर तुम ध्यान रखो अपना सुनो क्या सोच रहे हो उसने नहीं तो क्या वादे निभाए थे तुमने तो याद आएगी उसकी हंसी भी मगर तुम ध्यान रखो अपना सुनो क्या सोच रहे हो जाने से किसी के ये ज़िन्दगी रुकी कहां है जो था कल कल रहेगा भी ये लिखा कहां है वो ख्वाब नींद उड़ाएंगे भी मगर तुम ध्यान रखो अपना सुनो क्या सोच रहे हो वो मिला था एक पर्याय को ही ये सिखा गया तेरा तू ही वो बेहद तेरी हद, बमुश्किल तेरी हर मुश्किल का हल था मगर तुम ध्यान रखो अपना सुनो क्या सोच रहे हो कुछ पल तो जियो खुद को भी इतने भी कहां बुरे हो ख़्याल उसका तो रखेंगे कई पर तुम ध्यान रखो अपना !!!! सुनो क्या सोच रहे हो तुम ध्यान रखो अपना ! #yqbaba #yqdidi #love #life #left #she #poetry #longform