Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो एक बार फिर से नई शुरुआत करते है मिलकर बैठतें ह

चलो एक बार फिर से नई शुरुआत करते है
मिलकर बैठतें है दो घड़ी फिर बात करते है
तुम भी बोल देना जो शिकायतें दिल मे है
मैं भी खोल दूंगा राज़ सारे जो दिल मे रखे हैं
गिले शिकवे भुलाकर तुम मुस्कुरा देना
मैं भी हँसकर तुमसे गले लग जाऊँगा
जब हम साथ थे
फिर उन दिनों को याद करते है
मिलकर बैठतें हैं दो घड़ी फिर बात करते है
जानता हूं तुम्हारे पास वक़्त थोड़ा कम है
फिर भी सुन लेना कैसे तुम बिन खुद को मैंने जोड़ा है
एक बार इस लगे हुए घाव पर मरहम लगा देना
ये घाव फिर से भर जाएगा
चलो फिर से एक आख़िरी कोशिश फिर एक साथ करते है
मिलकर बैठतें हैं दो घड़ी फिर बात करते है
#कुछ_भी #nojoto #shivendra0110 #insta #life #dosti #narazagi
चलो एक बार फिर से नई शुरुआत करते है
मिलकर बैठतें है दो घड़ी फिर बात करते है
तुम भी बोल देना जो शिकायतें दिल मे है
मैं भी खोल दूंगा राज़ सारे जो दिल मे रखे हैं
गिले शिकवे भुलाकर तुम मुस्कुरा देना
मैं भी हँसकर तुमसे गले लग जाऊँगा
जब हम साथ थे
फिर उन दिनों को याद करते है
मिलकर बैठतें हैं दो घड़ी फिर बात करते है
जानता हूं तुम्हारे पास वक़्त थोड़ा कम है
फिर भी सुन लेना कैसे तुम बिन खुद को मैंने जोड़ा है
एक बार इस लगे हुए घाव पर मरहम लगा देना
ये घाव फिर से भर जाएगा
चलो फिर से एक आख़िरी कोशिश फिर एक साथ करते है
मिलकर बैठतें हैं दो घड़ी फिर बात करते है
#कुछ_भी #nojoto #shivendra0110 #insta #life #dosti #narazagi