Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस सुबह की तरह आज भी मुझे उसका इंतजार है। वो ना ज

इस सुबह की तरह आज भी मुझे उसका इंतजार है। 
वो ना जाने कब तलक आएगी ।
लो वो आखिर आ भी गई मेरे आँखो में वो समा सी गई। अपने आँखो के इन पलको से से वो हवा देकर अपने बाहो मुझे प्यार देकर सुला सी गई। 
मेरी मेहबूब , मोहब्बत , जानेमन , इश्क , प्यार , मोहब्बत करना मुझे सिखा सी गई।

©ARTIST VIP. MISHRA 8850433458.......I 
  #उनकी_यादें