Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unsplash मैं तुम हो अगर सागर तो किनारा हूं मैं

Unsplash मैं 

तुम हो अगर सागर तो किनारा हूं मैं 
तुम हो एक पतवार तो कस्ती हूं मैं 
तुम हो अगर रेशमी धागा तो वो मोती हूं मैं 
तुम सोच हो अगर तो ख़्याल हूं मैं, तुम नींद हो अगर 
तो एक ख़्वाब हूं मैं 
तुम हो अगर कल्पना तो उसकी 
एक तस्वीर हूं मैं 
तुम हो गर बादल तो पानी की 
एक एक बूंद हूं मैं 
तुम हो अगर आसमान तो जमी हूं मैं 
तुम हो अगर चांद तो चांदनी हूं मैं 
तुम धूप हो अगर तो छाँव हूं मैं 
तुम हो अगर शायर तो शायरी हूं मैं 
तुम हो अगर प्रेम तो वो ख़ुसूरत एहसास हूं मैं

©{**श्री.. राधा ..**} #leafbook  'हिंदी कोट्स' लव कोट्स ᴍʀ.x  S.K  Swati sharma  sushil.  Kaushal sharma  Asheesh Mishra
Unsplash मैं 

तुम हो अगर सागर तो किनारा हूं मैं 
तुम हो एक पतवार तो कस्ती हूं मैं 
तुम हो अगर रेशमी धागा तो वो मोती हूं मैं 
तुम सोच हो अगर तो ख़्याल हूं मैं, तुम नींद हो अगर 
तो एक ख़्वाब हूं मैं 
तुम हो अगर कल्पना तो उसकी 
एक तस्वीर हूं मैं 
तुम हो गर बादल तो पानी की 
एक एक बूंद हूं मैं 
तुम हो अगर आसमान तो जमी हूं मैं 
तुम हो अगर चांद तो चांदनी हूं मैं 
तुम धूप हो अगर तो छाँव हूं मैं 
तुम हो अगर शायर तो शायरी हूं मैं 
तुम हो अगर प्रेम तो वो ख़ुसूरत एहसास हूं मैं

©{**श्री.. राधा ..**} #leafbook  'हिंदी कोट्स' लव कोट्स ᴍʀ.x  S.K  Swati sharma  sushil.  Kaushal sharma  Asheesh Mishra