एक दिन सवाल आया मन में कि सबसे मुश्किल क्या है... सबके हिसाब से वास्तविकता जाननी थी, इस बात पर मन में अलग-अलग राय भी थी, हकीकत जानना भी तो जरूरी था... आखिर सबसे मुश्किल क्या है? किसी ने कहा अपनों को खोना, किसी ने कहा पैसों का ना होना, किसी ने कहा विकलांगता, पत्नी पीड़ितों ने कहा पत्नियों से झगड़ा, गरीब ने कहा दो वक्त की रोटी कमाना, अमीर ने कहा चैन से सो पाना, किसी ने कहा लवर का छोड़ जाना, किसी का जवाब था प्यार में धोखा खाना, बदकिस्मत मां बाप ने कहा कि बेटे का नालायक हो जाना, शराबी ने कहा शराब का नहीं पाना, नेता ने कहा मनचाही सीट पर टिकट नहीं मिलना, एक तरफा आशिक़ ने कहा प्यार का मिलना, किसीने कहा जिससे प्यार नहीं उसके साथ रहना, एक बाप ने कहा बेटी का भाग जाना, किसीने कहा समाज की सुनना, तो किसी ने कहा कि बहू का बुरा हो जाना, अत्याचारों से परेशान नारी ने कहा जीवन का पार उतरना, बच्चों ने कहा कि एक एग्जाम के बेस पर हमारी काबिलयन परखना, यूपीएससी के सपना देख रहे नौजवान का कहना था, खुद का खुद पर विश्वास रखना, किसीने कहा आजाद है पर आजादी ना मिलना, किसी का जवाब कुछ था... किसी के हालात कुछ थे... किसी ने कुछ कहा, किसी ने कुछ कहा... अब बारी मेरी थी सबका सार समझना था, कुछ सोचा तो लगा सबसे मुश्किल तो है... हालातों का खराब होना, उम्मीदों का टूट जाना, सब सह कर भी झूठा मुस्कुराना, खुद टूट कर दूसरों को खुश रखे जाना था, खुद रो कर दूसरों को हंसाना था, अरे वाकई सबसे मुश्किल तो “उम्मीदों का टूट जाना था..." सबसे मुश्किल तो उम्मीदों का टूट जाना था! सबसे मुश्किल क्या है? #हकीकत #Nojoto #nojotohindi #nojotoapp #13sep #meltingdown