Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोचता हूं कहीं दूर चला जाऊं, इस तड़प को लेकर मै। ज

सोचता हूं कहीं दूर चला जाऊं,
इस तड़प को लेकर मै।
जहां से सारी दुनियां नजर आए,
पर नजर न आऊ उसे मै।
उलझने उसकी सारी दूर हो जाए,
पर कहीं नजर न आऊ उसे मै।
गमों की चादर आसमां से हटा दू,
खुशियां उसके कदमों में ला दू मै।
वो खुशियों में जिए सदा के लिए,
पर कभी नजर  न आऊ उसे मै।। सदा खुश रहे वो........!
सोचता हूं कहीं दूर चला जाऊं,
इस तड़प को लेकर मै।
जहां से सारी दुनियां नजर आए,
पर नजर न आऊ उसे मै।
उलझने उसकी सारी दूर हो जाए,
पर कहीं नजर न आऊ उसे मै।
गमों की चादर आसमां से हटा दू,
खुशियां उसके कदमों में ला दू मै।
वो खुशियों में जिए सदा के लिए,
पर कभी नजर  न आऊ उसे मै।। सदा खुश रहे वो........!