White तोड़ दो खामोशी , कुछ दिलों की बात होने दो जैसी होती है ख्यालों में , ऐसी ही एक मुलाकात होने दो वोह चाहते हैं हर पल हमारे पास रहना अभी कैसे कर ले दीदार तुम्हारा मेरे सनम , पहले चाँद की रात होने दो हमारे अल्फाज़ों पर तुम मरते हो छोड़ कर अपना सब कुछ , हमसे प्यार करते हो वोह भीगना चाहते हैं अभी से हमारे शब्दों की बारिश में पहले अपने तारीफो की बरसात होने दो ज़िन्दगी हम सब को एक बार मिलती हैं सिर्फ़ सच्ची मोहब्बत उम्र बार साथ चलती हैं भरेंगे तुम्हारी मांग में अपने नाम सिन्दूर मेरे सनम एक बार हमारे इंतज़ार में तारों की बारात होने दो मांगता हूँ हर सुबह तुमको देख कर उठना चाहता हूँ तुमको और करीब से समझना हो जाएगी मेरी हर शायरी तेरे नाम ऐ मेरे सनम बस हमारे जीवन में ऐसे हालात होने दो 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🩷🩷 चाँद की रात 🩷🩷 🩷🩷 चाँद की बात 🩷🩷 #love_shayari #Sethiji #9nov #Trending