तुमसे कहना है यार मुझे, तुमसे बेहद है प्यार मुझे। इंतज़ार में व्याकुल होके, तुम ऐसे मत रूठा करना। जब हो जाओ तन्हा पलभर, तुम ऐसे ना टूटा करना। मैं तेरा हूँ बस तेरा ही, पलकों से मत फूटा करना। इज़हार इश्क़ का करता हूँ! मत मन से तुम छूटा करना। ❤ Happy Propose Day ❤ 🎀 Challenge-473 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 🎀 इस विषय को अपने शब्दों से सजाइए।