Nojoto: Largest Storytelling Platform

हसना भूल गया हूं में अब हर तरफ उदासी है नहीं आस पा

हसना भूल गया हूं में अब हर तरफ उदासी है नहीं आस पास मेरे बो जिसके दीदार की मेरी आंखे प्यासी है।
गुमनाम हो गया हूं में दुनियां से तुझमें ही संसार बसाया था उस दिन जल गया मेरा घर बार तेरी आग में जब तूने किसी और को अपना बताया था।
अब नम नहीं तन्हा हूं बस में अब नम नहीं तन्हा हूं बस में अब खुद के हि अंधकार में अब जब तू ही नहीं तो और कोई भी नहीं मेरा इस संसार में।
एक खाली कुए सा मेरा मन हो गया है खुद की भी नहीं परवा मुझे इतना लाचार तन हो गया है जीने की उम्मीद नहीं बाक़ी जाम बेसक आंखो के सामने है पर मन में पीने की इच्छा नहीं कोइ बाकी जब मेरे साथ नहीं मेरा साकी।
.........✍️ साधु बाबा घर संसार
हसना भूल गया हूं में अब हर तरफ उदासी है नहीं आस पास मेरे बो जिसके दीदार की मेरी आंखे प्यासी है।
गुमनाम हो गया हूं में दुनियां से तुझमें ही संसार बसाया था उस दिन जल गया मेरा घर बार तेरी आग में जब तूने किसी और को अपना बताया था।
अब नम नहीं तन्हा हूं बस में अब नम नहीं तन्हा हूं बस में अब खुद के हि अंधकार में अब जब तू ही नहीं तो और कोई भी नहीं मेरा इस संसार में।
एक खाली कुए सा मेरा मन हो गया है खुद की भी नहीं परवा मुझे इतना लाचार तन हो गया है जीने की उम्मीद नहीं बाक़ी जाम बेसक आंखो के सामने है पर मन में पीने की इच्छा नहीं कोइ बाकी जब मेरे साथ नहीं मेरा साकी।
.........✍️ साधु बाबा घर संसार