हमे जान से , प्यारा है । शहीदों ने देकर जान , बड़े प्यार से, संवारा है । हर हालत मे , इसकी हिफाज़त , यही फर्ज़ , हमारा है । ज़िन्दग़ी तो , आनी- जानी है, अमर देश , हमारा है । धर्म-जाति के झगड़े झूठे, एक ही ख़ून, हमारा है। वसुधैव-कुटुम्ब का नारा ,"फिराक़," सब जग़ ने, स्वीकारा है । यह संकल्प हमारा है, यह गणतंत्र हमारा है। समस्त भारतीयों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। #गणतंत्रदिवस #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi