Nojoto: Largest Storytelling Platform

Life Like कभी कभी मेरा भी मन भरा होता है.. जी करता

Life Like कभी कभी मेरा भी मन भरा होता है..
जी करता है की काश तुम मुझे थोड़ा सुन लेते..
तुम होते हो मगर कह नहीं पाता मैं तुझसे कुछ
शायद इस वजह से की तुम कहोगे
तुझे मुझसे कोई मतलब नहीं.. कोई फर्क नहीं..
और सच ही है फ़र्क क्यूं पड़ना... यूं ही अटपटी बातें कर तुझे परेशान करता हूं..
और सबसे अहम जो तुम कहते हो की कौन हूं मैं तेरा..
पर जानते हो.. तुम तो मेरी ज़िंदगी है..तेरी ख़ामोशी मुझे डरा देती है..
की कही मुझसे कोई गलती हो गई क्या.. कही मुझसे गुस्सा हो गए क्या..
सुन न मैं सच में तेरे गुस्सा होने से डरता हूं.. बहुत बहुत ज्यादा ..
मैं तुझे नहीं खो सकता मेरी नकचढ़ी प्यारी सी डॉन..
पर फ़िर भी जैसे कोई सागर उमड़ता है, बस बेचैन सा,..
व्याकुल सा बहुत कुछ कहने के लिए छटपटाते रहता हूं ..
और जब मैं तुझसे कुछ बातें करता हूं..
तो तु उसी में जब कहते हो..
की मुझे तुझसे क्या तो और टूट जाता हूं..
हां नहीं लगता तेरे सिवा किसी से बातें करना अच्छा..
 नहीं लगता अच्छा किसी को सामने देखना तेरे सिवा..
 ठीक है मैं नहीं हूं कुछ भी तेरे लिए..
पर तू मेरे लिए सबकुछ है सबकुछ..
तू वो है जिससे सब कुछ कह पाएं..
जिससे कुछ न छिपे..
जो आंखे भी पढ़े..
और जो अनकहे शब्दों को भी सुन लेते हो कई दफा..
तुम वो हो जिससे कुछ कहने के बाद कोई पछतावा नही होता है.. 
लेकिन डर लगता है तुझसे.. 
तेरे रूठ जाने का..
पर मन तो तेरे साथ..
और तेरी बातों से ही शांत होता है..
किसी शांत बहती नदी की तरह..
मुझसे कभी दूर न होना और गुस्सा न होना..
माना की तुझे इरिटेट और फ्रस्ट्रेट कर देता हूं अपनी हरकतों से..
लेकिन तुझे परेशान करने के लिए नहीं...
@IMYTMI@
🤜🤛🩷🩷💕💕💜💜
इस बेकार इंसान को भी साथ रखे रहना फेंकना नहीं..
Miss you too MUCH I

©इक _अल्फाज़@airs
  #Lifelike