Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो अबला हिरनी... See caption... जब मैं

वो अबला हिरनी...






See caption...      जब मैं स्कूल में थी, तब स्कूल घर से बहुत दूर था और आज की तरह कोई बस या वैन नहीं थी। चल के जाना पडता था । आते - जाते सड़क पर एक लड़की नजर आती थी । उसकी उम्र लगभग २०,२२ वर्ष होगी, जो पुराना, मैला हुआ फ्रॉक, अजीब बाल, नंगे पैर और उसके मुंह के एक कोने से थोड़ी सी लार टपकती थी। उस उम्र में ऐसे लोगों से डर लगता था । लेकिन उसके चेहरे पर मुस्कान कायम रहती थी।  बात नहीं करती थी कभी। आज भी याद आती है। मन में हमेशा एक प्रश्न आता था  कि यह भोजन कहाँ से करती  होगी , कौन देता होगा।
फीर पता चला कि कोई फीमे
वो अबला हिरनी...






See caption...      जब मैं स्कूल में थी, तब स्कूल घर से बहुत दूर था और आज की तरह कोई बस या वैन नहीं थी। चल के जाना पडता था । आते - जाते सड़क पर एक लड़की नजर आती थी । उसकी उम्र लगभग २०,२२ वर्ष होगी, जो पुराना, मैला हुआ फ्रॉक, अजीब बाल, नंगे पैर और उसके मुंह के एक कोने से थोड़ी सी लार टपकती थी। उस उम्र में ऐसे लोगों से डर लगता था । लेकिन उसके चेहरे पर मुस्कान कायम रहती थी।  बात नहीं करती थी कभी। आज भी याद आती है। मन में हमेशा एक प्रश्न आता था  कि यह भोजन कहाँ से करती  होगी , कौन देता होगा।
फीर पता चला कि कोई फीमे
rashmihule2974

Rashmi Hule

New Creator

जब मैं स्कूल में थी, तब स्कूल घर से बहुत दूर था और आज की तरह कोई बस या वैन नहीं थी। चल के जाना पडता था । आते - जाते सड़क पर एक लड़की नजर आती थी । उसकी उम्र लगभग २०,२२ वर्ष होगी, जो पुराना, मैला हुआ फ्रॉक, अजीब बाल, नंगे पैर और उसके मुंह के एक कोने से थोड़ी सी लार टपकती थी। उस उम्र में ऐसे लोगों से डर लगता था । लेकिन उसके चेहरे पर मुस्कान कायम रहती थी। बात नहीं करती थी कभी। आज भी याद आती है। मन में हमेशा एक प्रश्न आता था कि यह भोजन कहाँ से करती होगी , कौन देता होगा। फीर पता चला कि कोई फीमे #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqtaai #अबला #bestyqhindiquotes #bestyqmarathiquotes