White इक-दूसरे की सोच में फ़र्क़ होना, या फ़िर इक-दूसरे से मिज़ाज ना मिलना, अक्सर ये वजह होती नहीं रिश्ते में दूरियों की । रिश्ते में दूरियाॅं तो उस वक़्त आती है जब इक-दूसरे की ग़लत-फ़हमीयॉं वक़्त रहते दूर नहीं की जाती, और जिस वक़्त बात करने की और इक-दूसरे को समझने-समझाने की ज़रूरत होती है, अक्सर उसी वक़्त बे-वजह की ख़ामोशी इख़्तियार कर ली जाती है। तब रिश्ते में भी और दिलों में भी दूरियाॅं आ ही जाती हैं। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #rishte #Dil #Dooriyan #nojotohindi #Quotes #14october