Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज तू मजबूर ,कल मै मजबूर हो जाऊंगी। तू करना याद मु

आज तू मजबूर ,कल मै मजबूर हो जाऊंगी।
तू करना याद मुझे,मै यादगार हो जाऊंगी।
तेरे अन्दर हैं बाकी ज़माने मेरे,
मै तेरे दिल में एक पूरा शहर हो जाऊंगी।
तू रोक ना पाएगा इस तरह से गुजरेंगे तेरे दिल से,
मैं तेरे शहर की हवा हो जाऊंगी।
बहुत बहाने हैं तेरे मुझे याद ना करने के,
हर पल याद आऊंगी वो बहाना हो जाऊंगी।
सुना है तू ग़ज़ल और शायरी बहुत सुनता है,
मै एक दिन तेरे लिए वो यादगार ग़ज़ल हो जाऊंगी।

©goldi yadav (Raunak) my Heart#window
आज तू मजबूर ,कल मै मजबूर हो जाऊंगी।
तू करना याद मुझे,मै यादगार हो जाऊंगी।
तेरे अन्दर हैं बाकी ज़माने मेरे,
मै तेरे दिल में एक पूरा शहर हो जाऊंगी।
तू रोक ना पाएगा इस तरह से गुजरेंगे तेरे दिल से,
मैं तेरे शहर की हवा हो जाऊंगी।
बहुत बहाने हैं तेरे मुझे याद ना करने के,
हर पल याद आऊंगी वो बहाना हो जाऊंगी।
सुना है तू ग़ज़ल और शायरी बहुत सुनता है,
मै एक दिन तेरे लिए वो यादगार ग़ज़ल हो जाऊंगी।

©goldi yadav (Raunak) my Heart#window