जीवन की धुन भी मधुर स्वर सी होती हैं, कभी राग,कभी वैराग सी होती हैं कभी मधुर स्वर बन जीवन को आनंदमयी कर देती है और कभी तांडव के संगीत सा मन घबरा देती हैं इसलिए तो जीवन को ऐसा वादक कहते है जिसका कोई एक राग नहीं एक सुर नहीं वो तो पूरी गीत की सार हैं । #NojotoQuote कभी ना हो इस संगीत से दूर तू,बस सुन इस जीवन का गीत तू।☺️👍