Oye सुन तेरी याद बहुत आती है , मगर आंखों से आंसू नहीं, होंठो पर हसीं लाती है , याद आते है वो बीते लम्हों के नजराने, सच में बहुत कुछ याद दिलाते है वो लम्हे , खुश हु तेरी ऊंचाइयों से , सलामती की दुआ अक्सर करता हु, तू मिला तेरा साथ मिला , इसके लिए रब का शुक्रिया हर बार करता हु , माना दूरियां मिलों की है दरम्यान मगर , लगता हैं नज़दीक है तू मेरे जज्बातों में , में बिखरने लगता हूं जैसे ही , संभलना सीखा जाता हैं यादों में , डर लगता है अंधेरे से , तू रोशनी में हाथ पकड़ ले जाता है , तेरी मेरी दोस्ती लफ्जों में बयां ना होगी , हिस्सेदारी दोनो की हैं दुआओं में , ना तेरी आंख नम होगी,ना मेरी पलके नम होंगी , में चाहता हु ये दोस्ती यूंही बनी रहे , हर जनम बस तू ही सच्चा यार बन मिलता रहे ... ©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #friendsforever #truefriendship #newpoetry#yaad#nojoto#raahikealfaaz #WoRaat