छोड़ दिया था मैंने, मैं तो आगे बढ़ गया जिस्म जैसे चल रहा था और रूह वही पर रुक गयी थी तुम मेरे दिल के घर का वो हिस्सा हो जो बन्द कर दो तो शांत हो जाता था , लेकिन जो हटाने को किया तो पूरा घर ही ढह गया तुझे ना सोचू तो दिल मुझसे बगावत कर बैठता है और जो रखूं ख्यालों में तुझे तो जमाना शिकायत करने लगता है जब भी सोचता हूँ अब जहन में तू नही आएगा रह रह के तू याद आता है वाकिफ कराने को मुझे इस सच से मन अक्सर उदास हो जाता है तुझे कहाँ खबर है ,कब तू मेरी सुनता है तुझे चाहने को यह दिल मुझसे हर रोज लड़ता है कभी खुद से कभी जमाने से अक्सर तुझे छुपाता हूँ मैं कहाँ किसी से दिल का साझा कर पाता हूँ छोड़ कर सब ,जब भी आगे बढ़ता हूँ नए मुकाम पाने को तभी मेरी रूह मुझे पुकारती है,वापस वहीं लौट आने को जब दूर तुमसे रहने की ठानी थी यह दिल की मर्जी नहीं मेरी मनमानी थी जिद करने की मेरी आदत पुरानी थी हर बार इससे अपनी बात मनवा भी लेता था पर इस बार किस्सा तेरा था कैसे सुनता मेरा यह मन, इसको तो तुझसे वफादारी निभानी थी अब भी मैं सोचता हूँ अक्सर छोड़ दिया था ना मैंने, मैं तो आगे बढ़ गया था पर जिस्म जैसे चल रहा था और रूह वहीं रुक गयी थी।