Nojoto: Largest Storytelling Platform

गर मैं कहूं तुम मोहब्बत हो मेरी तुम मुझे अपनाओगे न

गर मैं कहूं तुम मोहब्बत हो मेरी तुम मुझे अपनाओगे ना
सारे जहां से चुरा कर मुझे सीने से लगाओगे ना
गर निभा ना सको सात जन्मों का साथ तो सिर्फ इस जन्म के लिए मेरे बन जाओगे ना
गर वह भी ना कर सको तो चंद लम्हों के लिए मुझे अपना बनाओगे ना
गर यह बिना चाहो तुम करना तो आंखों ही आंखों में इश्क बयां कर जाओगे ना
और गर यह भी तमन्ना ना हो तुम्हारी तो मेरी कब्र पर अपने नाम की चुनरी उड़ा  जाओगे ना
गर मैं कहूं मोहब्बत हो तुम मेरी तो उस निभाओगे ना #alone #love quote# nojotoquote  Gufran khan Pardeep Thakur Jonny Jainendra Ojha Raman Meena
गर मैं कहूं तुम मोहब्बत हो मेरी तुम मुझे अपनाओगे ना
सारे जहां से चुरा कर मुझे सीने से लगाओगे ना
गर निभा ना सको सात जन्मों का साथ तो सिर्फ इस जन्म के लिए मेरे बन जाओगे ना
गर वह भी ना कर सको तो चंद लम्हों के लिए मुझे अपना बनाओगे ना
गर यह बिना चाहो तुम करना तो आंखों ही आंखों में इश्क बयां कर जाओगे ना
और गर यह भी तमन्ना ना हो तुम्हारी तो मेरी कब्र पर अपने नाम की चुनरी उड़ा  जाओगे ना
गर मैं कहूं मोहब्बत हो तुम मेरी तो उस निभाओगे ना #alone #love quote# nojotoquote  Gufran khan Pardeep Thakur Jonny Jainendra Ojha Raman Meena
pratibhaamaira8880

preeti

New Creator