White 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 💞 ज़िन्दगी की वफ़ा , ज़िन्दगी की सज़ा 💞 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 ऐ मेरे ख़ुदा , ज़िन्दगी का सफ़र अकेले गुज़र नहीं पाया कोई अपनी सादगी से मेरे दिल में उतर नहीं पाया जिसको ढूंढ़ते रहे ज़माने भर में पूरी शिद्दत से वोह " वफ़ा " नाम का शख्स कहीं नज़र नहीं आया ऐ मेरे सनम , अपने दिल में थोड़ी से जगह दे दो मुझे भी औरों की तरह जीने की वजह दे दो आज सौदा करते हैं तुमसे अपनी जवानी का अपनी वफ़ा के बदले मुझे ज़िन्दगी भर की सज़ा दे दो ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 🩷🩷 दिल की रज़ा 🩷🩷 🩷🩷 दिल की अदा 🩷🩷 #Sad_Status #Sethiji #10Sept #Trending