रस्ता और गाँव आज भी याद आता है लाल मिट्टी का रस्ता जो जाता है तालाब और मेरे खेत के बीच में से और रस्ते के किनारे है एक पिपल का पेड जिसकी छाव में तालाब के किनारे बैठ के रचना करना सीख गया. #मेरे #गाव का #रस्ता #NojotoHindi