इस रास्ते पर धूप भी आएगी, तुम वहाँ तक तो चलो जहाँ तक छांव चले, ये सफर थका देने वाला है, तुम वहाँ तक तो चलो जहाँ तक पांव चले, दरिया ए मोहब्बत गहरा भी बहुत है, पर डरो मत ,तुम सिर्फ वहाँ तक तो चलो जहाँ तक नाव चले...... #Nojoto, #Shayar_Sharif, #Mohabbat, #Dhoop, #Chhanv, #Dariya