नश्वर तुम्हीं हो आदि ईश्वर तुम्हीं हो अंत तुम्हीं हो अनंत तुम्हीं हो दिन के धूप मैं तुम्हीं हो रात के रूप मैं तुम्हीं हो शिशु के मुस्कान मैं तुम्हीं हो जीवन के ज्ञान मैं तुम्हीं हो तुम से ही शुरु तुम से ही अंत तुम मिल जाओ जिसको उसके मीट जाते सारे द्वंद तुम हो अपार तुम हो आधार कृपा जिसपे तुम्हारी उसका हो जाता उद्धार दुर्बल कि आस हो तुम निर्बल का प्रयास हो तुम निर्गुण के भी साथ हो तुम अनाथों के नाथ हो तुम विश पी के भी अविरल हो तुम सर्वज्ञानी किन्तु सरल हो तुम देवों के देव हो तुम हम तुच्छ के महादेव हो तुम ऐसे तो ना जाने कितने रुप तुम्हारे हमको लगते शिव सबसे प्यारे बाबा भोले के भक्त हम सारे बस कृपा तुम्हारी हमको सवारे हमको एक भोले का सहारा भोले ने ही हमको संवारा शिव हमको सबसे प्यारा बोलो महादेव का जय जय कारा हर हर महादेव!! हर हर महादेव!! ***Om Namah Shivaya!*** Dedicated to the one and only Lord Shiva! #shiva #dedicatedtolordshiva #lordshiva #shiv #mahadev #bhakti #bhaktiquote #paidstory