हृदय से निकलती मेरी हर एक आह को, उसने मिलो दूर बैठे, अपने कर्णों से साफ सुना है।। धमनियों से बहती मेरे रक्त की हर एक धार को, उसने अपने होंठो के शैय्या पर खुशी से चुना है।। इश्क का नाम ना देना मेरे दर्द को, उसने मेरे हर दर्द को अपने किस्सों तक में बुना है।। #cinemagraph #hindi #hindipoetry #lovequotes #love #meri_bestie #लफ्ज़_ए_प्रशांत