मैंने ढूंढा दिल को दिल ले गया मुझे एक दिलचस्प सफर पे एक ऐसे संसार में जहां बिक रहा था खुले आम प्यार और नफरत नफरत के बाज़ार में दुकान थी अज्ञानता की प्यार के बाजार में दुकान नही थी कोई प्यार का था कोई मोल नही खरीददार फिर भी नही कोई सब बेच रहे थे ज़मीर और ईमान अपना नफरत की दुकान में दिल की दुनिया बाहर की दुनिया से कम दिलचस्प नहीं और न ही उसका सफ़र कुछ कम दिलचस्प है। #दिलकासफ़र #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi