#हरजाई इश्क़_ए _फित्तूर अब तो बड़ा हुआ ऱहनुमाइ। अश्क़ लिए आँखों में जिनका कर गए बेवफाई। वफ़ा हर बार की उनसे मुहब्बत की सरे राह में, मिला भी तो एक नाम उनसे वह भी हरजाई। कम्बख्त दिल भी अब खिलौना हो गया है यहाँ, जो चाहें खेल ले इससे,बजारु हुआ दिल लगाई। राकेश कुमार बेनवंशी मिर्ज़ापुर, उत्तरप्रदेश... ✍️ ©Rk Benvanshi #UskiAankhein