तारों की बरसात होगी, तू मेरे जब साथ होगी। रात भर ख्वाब में आ रही तू मेरे, एक रोज़ तो रूबरू आ कभी तू मेरे। आ कभी तू मेरी धड़कने सुन भी ले, इस बहाने से ही लगजा गले तू मेरे। फिर ख़ुद की आवाज़ सुन के, तेरी खुद से बात होगी, तारों की बरसात होगी, तू मेरे जब साथ होगी। ©Rohit Upadhye #तारों_की_बरसात_होगी, #तू_मेरे_जब_साथ_होगी। #walkingalone