Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो तुम… जो सालों पहले, टीवी के रास्ते हमारे घर आ

सुनो तुम…
जो सालों पहले, टीवी के रास्ते हमारे घर आई थीं!अब पेट से दिल और दिल से यादों तक का एक लंबा फासला तय कर चुकी हो। मम्मी की डाँट से लेकर भाई बहन के मनुहार तक..कितना कुछ देखा! दोस्तों की गपशप के बीच तुम ही तो थीं, हमारी साथी। सोचा नहीं था इतना गहरा रिश्ता बन जायेगा हमारे बीच। अब तो गोवा के बीच हों या पहाड़ों की खूबसूरत वादियाँ, बैचलर्स का रूम हो या न्यूली मैरिड की कच्ची-पक्की गृहस्थी...मेरी प्यारी मैग्गी...कहाँ नहीं हो तुम ! #poojagupta_preet #maggi #yqbaba #sunotum
सुनो तुम…
जो सालों पहले, टीवी के रास्ते हमारे घर आई थीं!अब पेट से दिल और दिल से यादों तक का एक लंबा फासला तय कर चुकी हो। मम्मी की डाँट से लेकर भाई बहन के मनुहार तक..कितना कुछ देखा! दोस्तों की गपशप के बीच तुम ही तो थीं, हमारी साथी। सोचा नहीं था इतना गहरा रिश्ता बन जायेगा हमारे बीच। अब तो गोवा के बीच हों या पहाड़ों की खूबसूरत वादियाँ, बैचलर्स का रूम हो या न्यूली मैरिड की कच्ची-पक्की गृहस्थी...मेरी प्यारी मैग्गी...कहाँ नहीं हो तुम ! #poojagupta_preet #maggi #yqbaba #sunotum