Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आजकल दिल उदास रहता है रोज़ ग़म आस पास रहता

White आजकल दिल उदास रहता है 
रोज़ ग़म आस पास रहता है 

ज़ीस्त में क्यों इतनी तन्हाई है 
जब कोई मेरे पास रहता  है

खोयी  हूँ मैं  ग़म के अंधेरों में 
कब ख़ुशी का उजास रहता है 

मुस्कुराहट कैसे हो चेहरे पे 
रोज़ ग़म मेरे  पास रहता है

आशना तो रही नहीं खुशियाँ 
ग़म से अब दिल शनास रहता है

तल्ख़ है बात सब करे गीता 
कौन लब पे  मिठास रहता है

©Writer Geeta Sharma #sad_quotes plz love this gazal
White आजकल दिल उदास रहता है 
रोज़ ग़म आस पास रहता है 

ज़ीस्त में क्यों इतनी तन्हाई है 
जब कोई मेरे पास रहता  है

खोयी  हूँ मैं  ग़म के अंधेरों में 
कब ख़ुशी का उजास रहता है 

मुस्कुराहट कैसे हो चेहरे पे 
रोज़ ग़म मेरे  पास रहता है

आशना तो रही नहीं खुशियाँ 
ग़म से अब दिल शनास रहता है

तल्ख़ है बात सब करे गीता 
कौन लब पे  मिठास रहता है

©Writer Geeta Sharma #sad_quotes plz love this gazal