उन्होंने कहा :- हमारी प्यारी सी दुनिया में, खुशियों का त्योहार है...! मैंने कहा:- तुम्हारी माँ अभी जिंदा है , लेकिन फिर भी शामिल नहीं है वो तुम्हारे साथ भला यह कैसा खुशियों का त्योहार है...! कभी-कभी तो लगता है दुनिया इतनी व्यस्त है स्टेटस डालने में उनको खबर ही नहीं है वो कर क्या रहे हैं.....? बूढ़ी माँ घर पर कमरे में पड़ी हुई है, और बेटा अपने बच्चों के साथ व्यस्त हैं त्यौहार मनाने में....! लेकिन याद रखना यह सीजन है सबका आता है...🙏 #dipawali #happydiwali #thoughtoftheday #कोराकाग़ज़ #lifelessons #lifequotes #lifeline #सृष्टि समय को दोहराती है...