Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ुद से बने फिरते अंजाने हैं जब प्यार में पड़ते दिवा

ख़ुद से बने फिरते अंजाने हैं
जब प्यार में पड़ते दिवाने हैं

तुम्हारे लिए सारी ख़ुशियाँ छोड़ दूं
ये महज़ मिलने के बहाने हैं

प्यार में मिलेगा जन्नत-ए-प्याला इनको
माशूका को समझ बैठे मैखाने हैं

मां बाप के लिए पैसे नहीं
प्यार में लाखों इन्हें उड़ाने हैं

घर के दुख़ इन्हें दिखते नहीं
उल्फत-ए-यार के दुख़ सारे मिटाने हैं

ख़ुद से कभी मिल न पाए जो 'भारत'
आज एक दूसरे से दिल उन्हें मिलाने हैं #PyaarMeDeewane #PoetInMe #ShayarInMe #KaviBhitar #Pyaar #Love
ख़ुद से बने फिरते अंजाने हैं
जब प्यार में पड़ते दिवाने हैं

तुम्हारे लिए सारी ख़ुशियाँ छोड़ दूं
ये महज़ मिलने के बहाने हैं

प्यार में मिलेगा जन्नत-ए-प्याला इनको
माशूका को समझ बैठे मैखाने हैं

मां बाप के लिए पैसे नहीं
प्यार में लाखों इन्हें उड़ाने हैं

घर के दुख़ इन्हें दिखते नहीं
उल्फत-ए-यार के दुख़ सारे मिटाने हैं

ख़ुद से कभी मिल न पाए जो 'भारत'
आज एक दूसरे से दिल उन्हें मिलाने हैं #PyaarMeDeewane #PoetInMe #ShayarInMe #KaviBhitar #Pyaar #Love