Nojoto: Largest Storytelling Platform

ऐसा करते हैं... हम फिर से कुछ वर्ष पीछे चलते हैं अ

ऐसा करते हैं...
हम फिर से
कुछ वर्ष पीछे चलते हैं
अज़नबी थे हम दोनों
हुआ था मन में कुछ-कुछ तब
मन करता था मिलने को एक-दूजे से
दूर होने पर होता था दिल में दर्द
पहचान गये थे मोहब्बत अपनी
कसमें ली थीं साथ रहने की
प्रेम को अज़र-अमर रखने की
पर अब लगता दूरी आ रही बीच
प्रेम-सा कुछ महसूस होता नहीं अब
पर साथ रहना चाहते अब भी
तो क्यों न अतीत में चलें फिर
ख़ोज लायें प्रेम को अपने हम
ग़ुम हो गया जो अब कहीं
बन जायें फिर से वही प्रेमी-जोड़ा हम...!
Muनेश...Meरी✍️
 ऐसा करते हैं...
#ऐसाकरतेहैं #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
ऐसा करते हैं...
हम फिर से
कुछ वर्ष पीछे चलते हैं
अज़नबी थे हम दोनों
हुआ था मन में कुछ-कुछ तब
मन करता था मिलने को एक-दूजे से
दूर होने पर होता था दिल में दर्द
पहचान गये थे मोहब्बत अपनी
कसमें ली थीं साथ रहने की
प्रेम को अज़र-अमर रखने की
पर अब लगता दूरी आ रही बीच
प्रेम-सा कुछ महसूस होता नहीं अब
पर साथ रहना चाहते अब भी
तो क्यों न अतीत में चलें फिर
ख़ोज लायें प्रेम को अपने हम
ग़ुम हो गया जो अब कहीं
बन जायें फिर से वही प्रेमी-जोड़ा हम...!
Muनेश...Meरी✍️
 ऐसा करते हैं...
#ऐसाकरतेहैं #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi