माता रानी का बुलवा आया हैं माता रानी ने हम सबको अपने दरबार बुलाया हैं क्या रौनक़ होगी माँ की मंदिर की जिसको हर भक्त ने श्रद्धा और आदर से सज़ाया हैं जिसने सेवा की माता रानी की सच्चे मन से माँ को उसको अपना बनाया हैं कोई बड़ा या छोटा नहीं होता कोई अमीर या गरीब नहीं होता सब एक होते हैं माता रानी के दरबार में माँ ने अपनी भक्ति में हमको यह सिखाया हैं आज नवरात्रि का आखिरी दिन है मेरी माँ कैसे कटेगा यह सफ़र आपके बिन हैं लौट कर आना होगा आपको फिर अपने भक्तों के पास जिसने सहा जितना दुःख नवरात्रोँ में उतना सुकून पाया हैं बस थोड़ी सी जगह दे दो माँ अपने चरणों में जिसकी कृपा से अपने यह खूबसूरत संसार रचाया हैं 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 🌸 जयकारा शेरावाली दा बोल सांचे दरबार दी जय 🌸 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🩷🩷 जय माता दी 🩷🩷 नवरात्रि के पावन उत्सव की आप सबको बहुत बहुत बधाई जयकारा शेरावाली दा बोल सांचे दरबार दी जय