Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्र भर चला जिन रास्तों से रोशनी न उनमें थी आँखों

उम्र भर चला जिन रास्तों से
रोशनी न उनमें थी
आँखों को कुछ दिखा ही नहीं
क्या गलत क्या सही
जब आत्म बोध हो गया पथ
प्रकाश मय हो चला
सब और उजियारा मिला अंधेरा
ना कहीं बचा 
एक नाम तेरा
"रब" जो लिया दिल ने
जीवन का सब अंधेरा पल में
छटा

©पथिक.. #streetlamp #DIVINELIFE #
उम्र भर चला जिन रास्तों से
रोशनी न उनमें थी
आँखों को कुछ दिखा ही नहीं
क्या गलत क्या सही
जब आत्म बोध हो गया पथ
प्रकाश मय हो चला
सब और उजियारा मिला अंधेरा
ना कहीं बचा 
एक नाम तेरा
"रब" जो लिया दिल ने
जीवन का सब अंधेरा पल में
छटा

©पथिक.. #streetlamp #DIVINELIFE #