Nojoto: Largest Storytelling Platform

दीवाली वैसे तो दीवाली रोशनी का त्योहार है, दिए जलत

दीवाली
वैसे तो दीवाली रोशनी का त्योहार है, दिए जलते है,
खुशियां मनाई जाती है,पूजा करते है,मिठाई खाते है,
लोग पटाखे जलाते है,पता होगा आपको,मैं भी ना बस?🙄
मैं तो ऐसे बता रहा हूं, जैसे आप दुसरे जहान से आते है।🤐😛

अच्छा कुछ नया बताता हूँ 🤓शायद आपको अच्छा लगे,
पता है आपको कि अंधेरी जिंदगियां भी रोशन की जा सकती है,
खुशियां बस तोहफों में नही, दे ले लो, दुआओं लेने देने में भी होती है,
पूजा लक्ष्मी जी की तो करो,इज्जत घर बैठी 'लक्ष्मी' की भी की जा सकती है

पटाखों से तो शोर होता है☹️,पर बच्चे शोर में ही खुश होते है,
इस बार कुछ नया करना,उन्हें 'उम्मीद' का शोर करना सिखाना 🤗
अरे ये चीज़े तो कम लोग ही करते है जो मैं बता रहा हूँ,पर सीख जाओगे,
मेरी मानो तो इस दीवाली पर बच्चो को, परिवार को 'फरिश्तों का दर' दिखाना,
 #yqbhaijan #yqdidi #दीवाली_की_हार्दिक_बधाई #जींदगीकेमिठेबोल #रोशनीकीउम्मीदें  #फ़रिश्तें #ब्रह्माकुमारीज़
दीवाली
वैसे तो दीवाली रोशनी का त्योहार है, दिए जलते है,
खुशियां मनाई जाती है,पूजा करते है,मिठाई खाते है,
लोग पटाखे जलाते है,पता होगा आपको,मैं भी ना बस?🙄
मैं तो ऐसे बता रहा हूं, जैसे आप दुसरे जहान से आते है।🤐😛

अच्छा कुछ नया बताता हूँ 🤓शायद आपको अच्छा लगे,
पता है आपको कि अंधेरी जिंदगियां भी रोशन की जा सकती है,
खुशियां बस तोहफों में नही, दे ले लो, दुआओं लेने देने में भी होती है,
पूजा लक्ष्मी जी की तो करो,इज्जत घर बैठी 'लक्ष्मी' की भी की जा सकती है

पटाखों से तो शोर होता है☹️,पर बच्चे शोर में ही खुश होते है,
इस बार कुछ नया करना,उन्हें 'उम्मीद' का शोर करना सिखाना 🤗
अरे ये चीज़े तो कम लोग ही करते है जो मैं बता रहा हूँ,पर सीख जाओगे,
मेरी मानो तो इस दीवाली पर बच्चो को, परिवार को 'फरिश्तों का दर' दिखाना,
 #yqbhaijan #yqdidi #दीवाली_की_हार्दिक_बधाई #जींदगीकेमिठेबोल #रोशनीकीउम्मीदें  #फ़रिश्तें #ब्रह्माकुमारीज़
rishu2984183349154

Rishu

New Creator