Nojoto: Largest Storytelling Platform

White 💗💗💗💗💗💗💗💗 💗 मोहब्बत की मुस्कान 💗 �

White 
💗💗💗💗💗💗💗💗
💗 मोहब्बत की मुस्कान 💗
💗 मोहब्बत की पहचान 💗
💗💗💗💗💗💗💗💗

दर्द में भी मुस्कराते हैं 
इसी हुनर से सबको अपना बनाते हैं 

कोई नज़र ना लगा दे हमारी मोहब्बत को 
इसलिए अपने महबूब को पलकों की छाव में छुपाते हैं 

उनकी यादों में आज भी ख्वाबों का महल सजाते हैं 
उनकी आशिक़ी को दिल की धड़कन में बसाते हैं 

हम नादान रह गए तेरी मोहब्बत में ऐ मेरे सनम 
सुना हैं प्यार करने वाले आँखों से काजल भी चुराते हैं 

ज़िन्दगी के अनुभव हर दिन हमको कुछ नया सिखाते हैं 
कभी जी भर हँसाते , कभी रज़्ज़ के रुलाते हैं 

हम सब प्यार करते हैं स्वर्ग पाने की चाहा में 
पर हमारे महबूब के सितम हमको जीते जी नरक दिखाते हैं

💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji 💞💞 मोहब्बत का सवाल 💞💞

💞💞 मोहब्बत का कमाल 💞💞
.
#sad_quotes 
#Sethiji 
#6Oct 
#Trending
White 
💗💗💗💗💗💗💗💗
💗 मोहब्बत की मुस्कान 💗
💗 मोहब्बत की पहचान 💗
💗💗💗💗💗💗💗💗

दर्द में भी मुस्कराते हैं 
इसी हुनर से सबको अपना बनाते हैं 

कोई नज़र ना लगा दे हमारी मोहब्बत को 
इसलिए अपने महबूब को पलकों की छाव में छुपाते हैं 

उनकी यादों में आज भी ख्वाबों का महल सजाते हैं 
उनकी आशिक़ी को दिल की धड़कन में बसाते हैं 

हम नादान रह गए तेरी मोहब्बत में ऐ मेरे सनम 
सुना हैं प्यार करने वाले आँखों से काजल भी चुराते हैं 

ज़िन्दगी के अनुभव हर दिन हमको कुछ नया सिखाते हैं 
कभी जी भर हँसाते , कभी रज़्ज़ के रुलाते हैं 

हम सब प्यार करते हैं स्वर्ग पाने की चाहा में 
पर हमारे महबूब के सितम हमको जीते जी नरक दिखाते हैं

💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘💘
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

©Sethi Ji 💞💞 मोहब्बत का सवाल 💞💞

💞💞 मोहब्बत का कमाल 💞💞
.
#sad_quotes 
#Sethiji 
#6Oct 
#Trending
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator