Nojoto: Largest Storytelling Platform

(चांदी चांदी हो गई) मेरा देश तरक्की कर रहा है ,मेर

(चांदी चांदी हो गई)
मेरा देश तरक्की कर रहा है ,मेरा देश तरक्की कर रहा है।।
 सिंधु, चानू ,दहिया, पुनिया, चोपड़ा के भाले बोल रहे हैं ।
मुक्ता राव की कलम से मेरे देश की चांदी हो रही है।
मेरा देश तरक्की कर रहा है ,मेरा देश तरक्की कर रहा है।।
 नायडू से लेकर पाटिल तक2, मुक्ता से लेकर चानू तक, 
ज्ञान से लेकर विज्ञान तक2 मेरे देश की चांदी हो रही ।
मेरा देश तरक्की कर रहा है ,मेरा देश तरक्की कर रहा है।।
लो उड़ने की आज जल चुकी है,
 परिंदो से मिलने की चाह बन चुकी है,
 मेरे देश की नारी जग चुकी है2
कुछ कर गुजरने की आग लग चुकी है।
 मेरा देश तरक्की कर रहा है।मेरा देश तरक्की कर रहा है ,
मेरा देश तरक्की कर रहा है।।

©siddhi चांदी चांदी हो गई#poem #Meradesh #Desh_ke_liye  #neerajchopra

#Independence2021
(चांदी चांदी हो गई)
मेरा देश तरक्की कर रहा है ,मेरा देश तरक्की कर रहा है।।
 सिंधु, चानू ,दहिया, पुनिया, चोपड़ा के भाले बोल रहे हैं ।
मुक्ता राव की कलम से मेरे देश की चांदी हो रही है।
मेरा देश तरक्की कर रहा है ,मेरा देश तरक्की कर रहा है।।
 नायडू से लेकर पाटिल तक2, मुक्ता से लेकर चानू तक, 
ज्ञान से लेकर विज्ञान तक2 मेरे देश की चांदी हो रही ।
मेरा देश तरक्की कर रहा है ,मेरा देश तरक्की कर रहा है।।
लो उड़ने की आज जल चुकी है,
 परिंदो से मिलने की चाह बन चुकी है,
 मेरे देश की नारी जग चुकी है2
कुछ कर गुजरने की आग लग चुकी है।
 मेरा देश तरक्की कर रहा है।मेरा देश तरक्की कर रहा है ,
मेरा देश तरक्की कर रहा है।।

©siddhi चांदी चांदी हो गई#poem #Meradesh #Desh_ke_liye  #neerajchopra

#Independence2021
siddhisrightchoi3594

siddhi

New Creator