White आपको मेरा नमस्कार आज भी मैं आपके लिए एक उपयोगी बात बता रहा हूं क्योंकि मनुष्य का जो मन होता है वह बड़ी उपजाऊ भूमि की तरह होता है जो बीज को जल्दी पकड़ लेती है और उसमें धीरे-धीरे करके वह पौधा बड़ा होता है ठीक उसी तरह अगर आप अपने मन की जमीन के अंदर जैसे बीज बोयेगे वह ही पनपेनगे ही और जब वह बडे पेड के समान हो जाते हैं तो उनको उखाड़ फेंकना बड़ा कठिन होता है चाहे आप उसमें नफरत के या मोहब्बत के बीच बोये वह बड़े तो हो ही जाते हैं इसलिए मन रूपी जमीन में आप सुंदर विचारों का रोपड कीजिए ताकि आपका जीवन सुंदर बने और आप मनुष्य समाज के लिए आदर्श बने ©Rajinder singh bhati #sad_quotes आपके लिए उपयोगी बात