Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनी यादों में मुझे शामिल करके तुम क्या पाओगे, मैं

अपनी यादों में मुझे शामिल करके तुम क्या पाओगे,
मैं बोरिंग सी जीवनी हूँ, मुझे पढ़कर भूल जाओगे।
मत करना कभी मेरे पास से भी गुजरने की कोशिश,
मैं रोमांटिक नावेल नहीं जो खुद में रोमांस पाओगे। 
मैं तो वो धूल खाती दीमकों का घर बनी किताब हूँ,
मुझे छूने की कोशिश भी करोगे तो धूल पाओगे।  

©सखी #किताब #याद #रोमांटिक #नावेल
अपनी यादों में मुझे शामिल करके तुम क्या पाओगे,
मैं बोरिंग सी जीवनी हूँ, मुझे पढ़कर भूल जाओगे।
मत करना कभी मेरे पास से भी गुजरने की कोशिश,
मैं रोमांटिक नावेल नहीं जो खुद में रोमांस पाओगे। 
मैं तो वो धूल खाती दीमकों का घर बनी किताब हूँ,
मुझे छूने की कोशिश भी करोगे तो धूल पाओगे।  

©सखी #किताब #याद #रोमांटिक #नावेल