जाने क्यूँ.? लोग तक़्दीस बख्श देते हैं उन्हें जो ख़ुद मुख़लिस नहीं होते कभी रिश्तों में! जाने क्यूँ..?तक़्दीस बख्श देते हैं लोग उन्हें जो ख़ुद कभी रिश्तों में मुख़लिस नहीं रहे हों इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "तक़्दीस" "taqdiis" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है पुनीतता, पवित्रता, श्रेष्ठता, बुज़ुर्गी एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है purity, sancity, sanctification. अब तक आप अपनी रचनाओं में पवित्रता शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तक़्दीस का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :-