इल्तिजा है मेरी खुदा से कि तू दोबारा उसी तरह मिले जिस तरह तूने मेरा दिल चुराया था मगर फ़र्क़ हो सिर्फ़ इतना कि इस बार बेवफ़ा मैं निकलूँ क्यों कि पिछली बार वादा ए वफ़ा मैंने निभाया था #इल्तिजा #वादा #बेवफा #YQbaba #YQdidi