कहीं गुम गया वो दोस्त ?? कहीं गुम गया वो दोस्त जो बचपन में मेरे साथ होता था जो हर पल मेरी आँखों के सामने होता था आज कल वो कहीं भी नजर नहीं आते। जिन दोस्तों से दिन भर बातें कर ने के बाद भी बात खत्म नहीं होती थी उनसे से आज कल फोन और इंटरनेट पर भी बाते नहीं होती है। कहीं गुम गया वो दोस्त जो दोस्त दिल से जुड़े होते थे वो आज को फोन और इंटरनेट से भी नहीं जुड़े होते है। कहीं गुम गई हमारी दोस्ती फोन और इंटरनेट आने से। ©SHREYA AGRAWAL #Exploration #Hindi #Love #Friend #Quote #Quotes #Life #Life_experience #hindiquotes #follow